नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल में रहने का आदेश दिया है। आज पेशी के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी। मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले 10 दिन से मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। उन्हें रोजाना 5 घंटे से अधिक पूछताछ की जा रही है और इसलिए हाथ से देखा जाए तो उनसे अब तक 50 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है। फिलहाल जेल में केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता भी शामिल है। केजरीवाल के दाएं हाथ कहे जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। संजय सिंह भी कई महीनों से तिहाड़ में ही हैं। विजय नायर को भी इस मामले में जेल भेजा जा चुका है।
10 मार्च को पेश होगा बजट
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को...
Read more