नई दिल्ली : शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बावजूद बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 253.31 (0.34 प्रतिशत) अंक फिसलकर 73,917.03 पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी 62.25 (0.28 प्रतिशत) अंक मजबूत होकर 22,466.10 पर पहुंच गया। आज कारोबारी सत्र के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर दो प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। दूसरी ओर सिप्ला के शेयरों में दो प्रतिशत की गिरावट आई। मालूम हो कि कल भी घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 676.69 (0.92 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 73,663.72 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 203.30 (0.92 प्रतिशत) अंक मजबूत होकर 22,403.85 पर पहुंच गया।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more