नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की बैंक छुट्टियों के मुताबिक आज क्रिसमस के अवसर पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे।क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। 26 दिसंबर को आइजोल (मिजोरम), कोहिमा (नगालैंड) और शिलॉन्ग (मेघालय) में क्रिसमस पर बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर को क्रिसमस के लिए कोहिमा (नगालैंड) के बैंक बंद रहेंगे। दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई की छुट्टियों की सूची के बाद अतिरिक्त छुट्टियां मनाई जाती हैं। छुट्टियों में एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। हालांकि जो लोग औपचारिक व्यवसाय के लिए बैंकों में जाना चाहते हैं, उन्हें उचित योजनाएं बनानी होंगी। मालूम हो कि आरबीआई छुट्टियों को तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। इनमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक एकाउंट्स का बंद होना शामिल है। हर साल 25 दिसंबर को लोग क्रिसमस मनाते हैं, जो ईसा मसीह के जन्म का सम्मान करता है। 30 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी यू किआंग नांगबाह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शिलॉन्ग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या, लोस्सोंग, नामसोंग के कारण आइजोल (मिजोरम) और गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more