नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। वहीं तीन एक दिवसीय और पांच टी-20 मुकाबले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे। गुवाहाटी में पहली बार किसी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में ही होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपेक्स परिषद की बैठक के बाद वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है। भारत की टेस्ट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर के पहले हफ्ते में टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में 10 से लेकर 14 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का आगाज नवंबर में होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नई दिल्ली और दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार होगा, जब गुवाहाटी में कोई टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक होगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का भी आयोजन होगा। वनडे श्रृंखला के मुकाबले 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। मुकाबलों का आयोजन रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में होगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला भी खेली जाएगी। टी-20 श्रृंखला के मुकाबले कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे और मैचों का आयोजन 9, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को होगा। मालूम हो कि 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और इसी वजह से टी-20 के मुकाबलों पर सभी टीमों का ध्यान ज्यादा रहने वाला है। टीम इंडिया भी लगातार सीरीज खेल अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more