नई दिल्ली।पवन आर्ट ग्रुप एवं हिंदुस्तान प्राइम टाइम के सहयोग से पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 45 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर एक शाम “तुझको पुकारे मेरा प्यार ” का आयोजन पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एस एस एस स्टूडियो में आयोजित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री योगेश मलिक, चीफ पैटर्न श्रीमती शालू राठी, श्री अमित रायऔर श्री रवि राठी ,श्री प्रभात मिश्रा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रवज्लित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।इस दौरान पावन आर्ट ग्रुप के ऑर्गनाइजर पवन शर्मा व उनकी समस्त टीम ने अपनी मधुर आवाज में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के चुनिंदा गीतों को गाकर हॉल में बैठे हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।तथा वहीं इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान प्राइम टाइम चैनल द्वारा राजधानी गौरव अवॉर्ड का आयोजन किया गया।जिनमें श्री अनंत कुमार ,श्री ओम प्रकाश शर्मा,डॉक्टर विपिन गौड़ जी,बाबा हरिदास जी महाराज के अलावा श्री अशोक गुप्ता , प्रिंस माहेश्वरी (भारत प्लस टीवी),निशा जैन (बालाजी न्यूज),हनी सहगल (समाचार 24 प्लस), श्रेया कुमारी (आरव टाइम्स), रेणु चौहान (आर एन टीवी), इमरान रजा (दबंग मेल न्यूज),अनीता शर्मा( हिन्दू राष्ट्र समाचार 24 x7),कंवलजीत कौर (सीनियर पत्रकार फिल्म पत्रिका) ,कामिनी झा (जनता का फैसला),राजेश चौहान (दिव्य दिल्ली), डॉ मुस्ताक अंसारी ( फेस ग्रुप) इत्यादि को राजधानी गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।तथा वहीं उस्मान अंसारी और श्री विपिन गौड़ को गेस्ट ऑफ होनर से सम्मानित किया गया
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच
वॉटसन केकेआर में सहायक कोच पश्चिम बंगाल, कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के...
Read more






