नई दिल्ली : देश में कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 3805 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 26 और मौतें दर्ज की गईं। इनमें केरल में पूर्व में हुई 11 मौतें शामिल हैं, जिन्हें अब जोड़ा गया है। केरल के मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नए संक्रमितों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,91,112 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 38,293 रह गए हैं।कोरोना से मौतों के आंकड़े में 26 का इजाफ हुआ है। इसके साथ ही कुल मौतें बढ़कर 5,28,655 हो गई है। इन 26 मौतों में केरल की 13 मौतें शामिल हैं। बचे 13 लोगों ने बीते 24 घंटे में दम तोड़ा है। इनमें 13 में से पांच महाराष्ट्र में और दो केरल में हुईं।सक्रिय मामले की बात करें तो ये कुल मामले के 0.09 फीसदी हैं। कोविड के ठीक होने की दर 98.73 फीसदी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले में 1290 की कमी आई। देश में दैनिक कोरेाना संक्रमण दर 1.29 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 फीसदी है। देश में अब तक 4,40,24,164 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 218.68 खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना का उतार-चढ़ाव का दौर जारी
-
By The Radar

- Categories: राष्ट्रीय
Related Content
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठिठुरन
By
The Radar
December 6, 2025
डीजीजीआई टीम ने ज्वैलर्स शोरूम में मारा छापा
By
The Radar
December 6, 2025
लिंग अनुपात 981 से बढ़कर 983
By
The Radar
December 6, 2025
मिजोरम सिलचर-सैरांग रेलवे लाइन को हरी झंडी
By
The Radar
December 6, 2025
सीसीटीओए के साथ सरकार की हुई बैठक
By
The Radar
December 5, 2025