नई दिल्ली : देश में कोरोना मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 28 मरीजों की जान चली गई जो कि कल की तुलना में 10 अधिक है। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,126 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,318 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,701 लोगों की मौत हुई है और 4,40,32,671 लोग स्वस्थ हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 30 फीसदी कम मामले दर्ज हुए हैं। रविवार को खत्म सप्ताह में केवल एक राज्य में संक्रमण दर में इजाफा देखा गया है। इस बार चार महीने में पहली बार किसी हफ्ते में 25,000 से कम मामले आए हैं। पिछले सप्ताह देश में 33,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। लेकिन मृतकों की संख्या में इजाफा देखा गया है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more