नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख आ गई है। चुनाव आयोग ने आज चुनावों को लेकर पूरा ब्यौरा दिया। प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। हालांकि चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। सभी 68 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी, जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक रहेगी। वहीं इसके ऐलान के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद= अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती जैसे निर्णय अब चुनाव आयोग की अनुमति से ही लिए जाएंगे। साथ ही राजनीतिक गतिविधियों पर भी नजर रहेगी।राजनीति में आपराधिक छवि के लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को अपने आपराधिक रिकार्ड का ब्यौरा देना अनिवार्य होगा। साथ ही उस ब्यौरे को तीन प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित भी कराना होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिए वह मतदाताओं को निर्णय लेने का अधिकार देते है।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more