नई दिल्ली : इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है। विदेश मंत्री के मॉस्को दौरे पर दोनों नेताओं की बैठक को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इस बीच पुतिन ने मोदी की तारीफ कर संकेत दिया कि वह खुले मन से बातचीत को तैयार हैं।बताया जाता है कि रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की भी एक मंच पर होंगे। फरवरी में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ और एक मंच पर होंगे। इसके अलावा इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करेंगे। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि अगली जी20 सम्मेलन 2023 में भारत में ही होनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा था कि वे पुतिन से जरूर मुलाकात करेंगे। पुतिन और बाइडेन की मुलाकात के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more