नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पांच शहरों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम को जोड़ने वाली तीन उड़ानों का उद्घाटन किया। आरसीएस उड़ान के तहत इम्फाल और आइजोल को जोड़ने वाली एक उड़ान रविवार से शुरू हुई और सप्ताह में पांच बार संचालित होगी, जबकि आरसीएस उड़ान के तहत शिलांग और लीलाबारी को जोड़ने वाली एक उड़ान सोमवार से शुरू होगी और सप्ताह में चार बार संचालित होगी। लीलाबारी और जीरो को जोड़ने वाली एक उड़ान भी रविवार से शुरू हो गई है और यह सप्ताह में दो बार संचालित होगी। सिंधिया ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के तहत, दो नए मार्ग, अगरतला से चटगांव और इंफाल से मांडले को चालू किया जाएगा, जो पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक हवाई संपर्क के दायरे का विस्तार करेगा।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more