नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली में योगा की कक्षाएं बंद नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ आबादी मिलकर योगा कक्षाएं को जारी रखेंगे। उन्होंने जनता से यह भी कहा कि हम पंजाब में भी योगा कक्षाएं शुरु करवाएंगे और अगर हमारी सरकार गुजरात में आई तो वहां भी योगा कक्षाएं दी जाएंगी। उन्होंने सभी योग शिक्षकों से अपील करते हुए आज से घर-घर जाकर योग कराएं। मुझे भीख भी मांगनी पड़ी तो भी आपकी फीस दूंगा। ये लोग अहंकार में कानून का दुरुपयोग कर चाहे सरकार से समर्थन वापस ले लें, लेकिन दिल्ली की योगशाला जारी रहेगी। उन्होंने शिक्षकों ने कहा है कि वे कक्षाएं लेना जारी रखेंगे, मेरे पास दान के लिए फोन कॉल आए हैं। अगर सत्ता का दुरुपयोग करके दिल्ली की योगशाला योजना को रोका जाता है, तो दिल्ली के दो करोड़ लोग इसका जवाब देंगे।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more