नई दिल्ली : कांग्रेस ने एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम अहम है। जारी सूची के अनुसार गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर से, हिमांशु पटेल को गांधीनगर दक्षिण से और हितेशभाई वोरा को राजकोट दक्षिण से, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सूची की घोषणा की गई। बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऑनलाइन शामिल हुईं, जबकि बाकी प्रतिभागी यहां एआईसीसी मुख्यालय में शारीरिक रूप से शामिल हुए। कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सरकार से बाहर करने की कोशिश कर रही है, जहां भगवा पार्टी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है। इसके अलावा बची हुई 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more