नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक और बड़ी खुशी आई है क्योंकि भारत को 2023 आईबीए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का होस्ट चुना गया है। नई दिल्ली में बुधवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी गई थी। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमर क्रिमलेव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अजय सिंह के बीच समझौता साइन किया गया। वर्तमान विश्व चैंपियन निखत जरीन भी इस मौके पर वहां मौजूद थी। गौरतलब है कि आईबीए के प्रेसिडेंट क्रिमलेव पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं। 2020 में प्रेसिडेंट बनने के बाद इस खेल को पूरे विश्व में फैलाने के लिए क्रिमलेव लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। क्रिमलेव ने कहा यह मेरा पहला सफर है और यह अब तक काफी शानदार रहा है। भारत बॉक्सिंग के लिए काफी जोशीला देश है और यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन कराना एक शानदार मौका होगा कि अधिक महिलाओं को इस खेल में आने के लिए प्रेरित किया जा सके और खेल को पहले से कहीं अधिक प्रसारित किया जा सके। बीएफआई ने भारत में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए काफी ज्यादा काम किया है और मुझे भरोसा है कि वे ऐसा इवेंट होस्ट करेंगे जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। यह भारत में होने वाला तीसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप होगा और पांच साल के अंदर दूसरी बार इसका आयोजन भारत में होगा। 2001 में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। 2006 और 2018 में भारत इस चैंपियनशिप को होस्ट कर चुका है।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more