नई दिल्ली : विजय हजारे ट्रॉफी में असम की टीम ने राजस्थान की टीम के खिलाफ 143 रन की बड़ी जीत हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया। रियान पराग की तूफानी शतक के दन पर पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम ने 271 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 33.3 गेंद में महज 128 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। असम की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत एक बड़े उलटफेर के साथ की है। 21 साल के रियान पराग ने पहले धमाकेदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद मरिनमय दत्त और अविनव चौधरी की शानदार गेंदबाजी ने टीम को बड़ी जीत दिलाई। महिपाल लोमरोर, अशोक मेनारिया, रवि बिश्नोई और कमलेश नागरकोटी से भरी स्टार टीम ने घुटने टेक दिए। राजस्थान के खिलाफ रियान पराग ने महज 72 गेंद पर विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन शानदार शतक जमाया। 21 साल के इस खिलाड़ी ने राहुल चाहर, रवि बिश्नोई और कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाजों के सामने यह शतक जमाया। महज 84 गेंद पर 10 चौके और 6 छ्कके जमाते हुए इस खिलाड़ी ने 117 रन की शानदार पारी खेल डाली। पराग की पारी के दम पर ही टीम 271 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान की तरफ से सिर्फ एक अभिजीत तोमर ने बड़ा स्कोर बनाया।86 गेंद पर उन्होंने 59 रन की पारी खेली इसके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। मरिनमय दत्त और अविनव चौधरी ने तीन – तीन विकेट चटकाए।वहीं रज्जकउद्दीन अहमद ने 1 बल्लेबाजों को आउट किया।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more