नई दिल्ली : एक विदेशी लड़की के चक्कर में आकर एक युवक ने 45 लाख रुपये गवाने का मामला सामने आया है। युवक ने टेलीग्राम पर कोरियन लड़की से दोस्ती कर क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दीपक कोहली ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम पर कोरियन लड़की एनेक्सी का मैसेज आया था। दोस्ती करने के बाद उसने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छी रिटर्न मिलने का झांसा दिया। इसके बाद उसने एक वेबसाइट के बारे में बताया, जिसके जरिए ट्रेडिंग करने पर अच्छा मुनाफा होने की बात कही। उसके झांसे में आकर उसने करीब 45 लाख रुपये निवेश कर दिए। उन्होंने बताया कि जब यह 45 लाख रुपये बढ़कर एक करोड़ 30 लाख रुपए हो गए तो उन्होंने यह रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन वेबसाइट ने उन्हें वार्निंग मैसेज दिया, जिसमें लिखा था कि यह राशि निकालने के लिए उन्हें 25 लाख रुपये और जमा करने होंगे। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि यह एक फर्जी वेबसाइट है।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more