नई दिल्ली : शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 61,750 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 65 अंक बढ़कर 18,343 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सिर्फ 8 शेयरों में गिरावट रही। टाटा कंज्यूमर, अडाणी एंटरप्राइजेज, एलएनटी पावर ग्रिड, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल समेत 13 शेयर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। टाइटन, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, मारुति, ग्रासिम, डॉ. रेड्डी, बजाज ऑटो समेत 37 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स रहे। वहीं एनएससी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट देखने को मिली। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में गिरावट रही। सिर्फ पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में तेजी देखने को मिली।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more