नई दिल्ली : कोरोना के मामलों में तेजी के बाद दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। दिल्ली में कल रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली में कोरोना का आज फिर रिकॉर्ड टूटा है। राष्ट्रीय राजधानी में आज कोरोना के 290 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1103 पर पहुंच गया है। राजधानी में सकारात्मकता की दर 0.55 फीसदी पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि वैसे अभी अमेरिका और यूरोपीय देशों में ओमिक्रोन संक्रमण का पीक देखने को नहीं मिला है। लेकिन जिस तरह से वहां नए मामलों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है, वह दक्षिण अफ्रीका की तरह के हालात की पुष्टि कर रहे हैं।
अमेरिका में दो दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया और तीन हफ्ते में वहां एक दिन में संक्रमितों की संख्या दो लाख 67 से अधिक पहुंच गई। इसी तरह ब्रिटेन में एक दिन में एक लाख 22 हजार तक मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका में नए मामले में 73 फीसद से अधिक ओमिक्रोन के आ रहे हैं। जाहिर है यदि इसी तरह से ओमिक्रोन का संक्रमण फैलता रहा तो वह बहुत जल्द अधिकांश जनसंख्या तक पहुंच जाएगा और उसके बाद नए मामलों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।