झारखंड, रांची : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद देश में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है। हालांकि पेट्रोल पंपों के जरिये बेचे जाने वाले डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिससे आम लोगों को राहत है। इधर माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के आने के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। लेकिन चुनावी नतीजों घोषणा के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
राहत की बात यह है कि तमाम कयासों के बावजूद 138वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार, 21 मार्च भी आपके लिए राहत भरा दिन है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए भी पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। राजधानी रांची में आज लगातार 138वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रो उत्पादों के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया जो राहत की बात है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसीएल) ने पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर मूल्य बरकरार रखा है।
हालांकि कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 4 नवंबर से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 05 और 10 रुपये की कटौती के बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं। इसके चलते आज भी आम लोगों को राहत है। वहीं झारखंड में गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले लोगों को 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस से 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी देने की योजना भी लागू हो गई है।