ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आज सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई।पिछले 48 घंटे में छठा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में पिछले एक पखवाड़े से लगातार भूकंप आ रहे हैं। हालांकि रिक्टर स्केल कम होने के कारण जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है।
असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। इस संदर्भ में भू-वैज्ञानिक का कहना है कि इस क्षेत्र में जमीन के नीचे कम से कम एक सौ विकृतियां हैं। उनसे लगातार ऊर्जा निकल रही है।
इसी वजह से देश का यह हिस्सा खतरनाक स्तर तक संवेदनशील हो गया है।