असम, गुवाहाटी : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने आज गुवाहाटी स्थित 200 बिस्तरों वाले ईएसआईसी मॉडल अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत की। पट्टिका अनावरण और अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत। उन्होंने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बेलतला में 200 बिस्तरों वाला ईएसआईसी अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इस पर 143 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।
मंत्रालय ने इस राशि को भी अपनी मंजूरी दे दी है। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में फिलहाल यह एकमात्र अस्पताल है, जिसे ईएसआईसी द्वारा संचालित किया जाता है। अब तक यहां केवल असम राज्य के बीमित व्यक्तियों (आईपी) को उपचार की सुविधा प्रदान किया जाता था, लेकिन अब यह मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के लोगों को भी उपचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के पूरा होने के बाद न केवल असम के करीब 3 लाख आईपी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पूर्वोत्तर के कई अन्य राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार अब तिनसुकिया में स्थित ईएसआई अस्पताल को ईएसआईसी को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय जल्दी ही इस अस्पताल को श्रम विभाग के तहत ईएसआईसी के माध्यम से लोगों को आधुनिक और बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान करेगा।
उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस सरकार ने असम के 6 और नए जिलों जैसे कोकराझार, बाक्सा, होजाई, चराइदेव, दिमा हासाओ और हैलाकांडी में ईएसआईसी योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा कि अब ईएसआई योजना असम के लगभग 30 जिलों में लागू की गई है।