नई दिल्ली: अब गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीक सलाहकार समूह की सिफारिश पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है। मंत्रालय ने आज कहा कि गर्भवती महिलाएं अब कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद या सीधे कोरोना टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि समूह की सिफारिश के मुताबिक गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण सुरक्षित है। इस बीच देश में आज तक 34 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 34 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18-44 आयु वर्ग के कुल 9,41,03,985 लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 22,73,477 ने दूसरी खुराक भी ले ली है।