जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों को निशाना बनाने के बाद हरकत में आई सरकार अब चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। श्रीनगर के लाल चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला कर्मियों की तैनाती की गई है।
हर आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। उनकी तलाशी भी ली जा रही है। कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर, पिछले 30 वर्षों में पहली बार सीआरपीएफ की महिला कर्मियों ने शहर के लाल चौक इलाके में महिलाओं की तलाशी ली। इलाके से गुजरने वाली महिलाओं के बैग की जांच की।
आम तौर पर महिलाओं ने इसका विरोध नहीं किया, लेकिन कुछ महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जांच सार्वजनिक रूप से नहीं की जानी चाहिए थी। इससे पहले कश्मीर में महिलाओं की तलाशी नहीं ली गयी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाते हुए की गई हत्याओं के बाद इसे शुरू किया गया है।