नगालैंड, दीमापुर: नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम या (एनएससीएन) (आईएम) ने आज रात 12 बजे से कल दोपहर 12बजे तक नागालिम बंद का आह्वान किया है।
इस दौरान नागालिम के भौगोलिक क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने को कहा गया है। एनएससीएन का आरोप है कि फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के 6 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन नगा समस्या जस की तस बनी हुई है। लिहाजा इसके खिलाफ हमने इस बंद का आह्वान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट 3 अगस्त 2015 मैं किया गया था। नागा पक्ष का आरोप है कि इसके प्रावधानों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई सकारात्मक रुख भी नहीं दिखाया जा रहा है। गौरतलब है कि संगठन 1997 से ही केंद्र सरकार के साथ शांति वार्ता कर रही है।