असम, गुवाहाटी : असम में आज वर्ष 2000 के 12 मई के बाद पहली बार दैनिक कोविड-19 संक्रमण की संख्या गिरकर शून्य हो गई है। गौरतलब है कि पिछले साल 1 अप्रैल को शुरू हुई दूसरी लहर और पिछले वर्ष दिसंबर के अंत में आई तीसरी लहर के बाद आज यह पहला दिन है जब राज्य में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित राज्य के लोगों से आज इस जंग में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि मार्च 2020 में राज्य में कोविड-19 की पहली लहर शुरू होने के बाद उसी साल 31 मार्च से परीक्षा शुरू हुई थी। पहली लहर की शुरुआत में राज्य में कोविड-19 संक्रमण की संख्या 12 मई 2020 तक शून्य थी, हालांकि यह संख्या दूसरी और तीसरी लहर में आज शून्य दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में फिलहाल सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल उठा लिए गए हैं। राज्य में न तो नाइट कर्फ्यू है और न ही कोई अन्य रोक। राज्य की पात्र आबादी भी कोरोना वैक्सीन ले चुकी है।