असम, गुवाहाटी : असम के प्रकृति एवं वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। 38.81 वर्ग किमी में फैले पबितरा वन्यजीव अभयारण्य में 107 एक सींग वाले गैंडों की संख्या दर्ज की गयी है। अभयारण्य में पिछले दो दिनों में चलायी गयी गणना में वर्ष 2018 में दर्ज 102 की तुलना में 107 गैंडों की उपस्थिति दर्ज की गयी है। पूरे वन्यजीव अभयारण्य को गैंडों की गिनती के लिए नौ ब्लॉकों में विभाजित किया गया था, जिसमें दो दिनों में विभिन्न संगठनों के 11 गणक और 9 पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे।
पबितरा में 107 गैंडों की गिनती की गई, जिसमें 30 नर, 50 मादा और 27 बछड़े शामिल हैं। ताजा गिनती में 5 जानवरों की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि 2014 के बाद से पबितरा वन्यजीव अभयारण्य से अवैध शिकार की कोई घटना सामने नहीं आयी है।गौरतलब है कि अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों का घर है।
इस अभयारण्य में बड़ी संख्या में कई पक्षियों की प्रजातियां भी देखने को मिल जाएंगी। अभयारण्य को ‘पूर्व के भरतपुर’ के रूप में भी जाना जाता है और समय के साथ इसने वन्यजीवों की पेशकश के कारण काफी लोकप्रियता हासिल की है।