मणिपुर, इंफाल : ओमिक्रॉन ने पूर्वोत्तर में भी दस्तक दे दी है। मणिपुर में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है। इससे प्रदेश में चिता बढ़ गई है। मरीज की यात्रा इतिहास सामने आया है कि वह हाल ही में तंजानिया से लौटा था। उसके नमूनों की जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। मणिपुर के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक के राजो ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में संभवत: पहला मणिपुर ने कल कोविड-19 के ओमाइक्रोन संस्करण के पहले मामले की सूचना दी।
48 वर्षीय व्यक्ति 21 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था। संक्रमित व्यक्ति इंफाल पश्चिम जिले का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को मणिपुर में कम से कम तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री ने वापसी के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। तीन में से दो नीदरलैंड से लौटे थे।
गौरतलब है कि क्रिसमस समारोहों के दौरान ओमिक्रॉन संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए नीदरलैंड पिछले सप्ताह एक लॉकडाउन में चला गया। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय मणिपुर के अनुसार लगभग 462 अंतर्राष्ट्रीय यात्री 24 दिसंबर तक मणिपुर पहुंच चुके हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उनमें से 155 ने पहले ही 14 दिनों की निगरानी पूरी कर ली है, जिनमें से सभी नकारात्मक परीक्षण किया हैं।