जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : श्रीनगर में लाल चौक के पास आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया और इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है, जिसे एसएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
इससे पहले आज जिला पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर दो गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया। दहशतगर्दों ने पुलवामा के लजोरा में दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एसएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घाटी के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं रविवार की शाम को पुलवामा जिले के ही लिट्टर इलाके में पोल्ट्री की गाड़ी लेकर आए दो गैर-कश्मीरियों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घायलावस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। घटना के बाद पुलिस तथा अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उन्हें धर दबोचा जाए।