असम, गुवाहाटी: असम पुलिस ने सनसनीखेज होजई डॉक्टर हमले के मामले में मुख्य आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिलालुद्दीन के रूप में हुई है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 29 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि हिलालुद्दीन उस भीड़ को भड़काने के पीछे था जिसने लंका पुलिस स्टेशन के तहत एक कोविड देखभाल केंद्र (सीसीसी) में काम कर रहे डॉक्टर सेज सेनापति पर हमला किया था। होजई जिले के उदाली कोविड केयर सेंटर में एक कोविड -19 मरीज की मौत के बाद पुरुषों के एक समूह द्वारा सेनापति पर बेरहमी से हमला किया गया था।
भीड़ ने उन पर लापरवाही का आरोप लगाया और उनकी पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।