असम, गुवाहाटी: असम के तिनसुकिया जिले में सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तिनकोपानी आरक्षित वन क्षेत्र के पास नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड -इसाक मुइवा गुट (एनएससीएन-आईएम) के सदस्य को गिरफ्तार किया है।
मीडिया को जारी एक रक्षा बयान में बताया गया है कि विशिष्ट सूचना पर संयुक्त टीम ने इलाके में अभियान शुरू किया और एनएससीएन (आईएम) सदस्य को गिरफ्तार किया। बयान में यह भी बताया कि एनएससीएन (आईएम) सदस्य के पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक डेटोनेटर और 250 ग्राम विस्फोटक आदि बरामद किए गए हैं। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।