जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है। इसमें एक सिपाही जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पार्टी इलाके में एक आतंकी के ठिकाने पर दबिश देने आई थी। इसकी जानकारी मिलने पर आतंकियों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक फायरिंग होने से लोगों में दहशत मच गई। पुलिस ने बताया कि घायल कर्मी की शिनाख्त मोहम्मद मकबूल के रूप में हुई है। वह एसपी उत्तरी का पीएसओ है। उसके गले में गोली लगी है। बताते हैं कि नवाकदल के जमालता इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर छापामारी की गई।
ठिकाने की जानकारी मिलने पर अंदर छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा तथा शाम के वक्त भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने संयम बरता। हालांकि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध घरों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।