जम्मू-कश्मीर, शोपियां : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज एक एनकाउंटर हुआ। यह एनकाउंटर शोपियां के जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में होने की खबर है। आतंकियों के खिलाफ पुलिस और सेना का ये साझा अभियान है। अब तक इसमें एक आतंकी के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बताया गया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया। अभी मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हुई है और न ही यह पता चला है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था। गौरतलब है कि इससे पहले कल श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए ग्रेनेड हमला किया। हमले में पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ है।
सड़क पर फेंके गए ग्रेनेड के धमाके से आसपास की तीन दुकानों के शीशे टूट गए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया। वहीं वीरवार की शाम को शोपियां में दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ नाके पर ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।