असम, गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज घोषणा की कि सूक्ष्म वित्त ऋण माफी केवल गरीब एवं वंचित महिलाओं के लिए ही योग्य होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी रैलियों में उन्होंने हर गरीब महिला को सूक्ष्म वित्त सहायता देने की बात कही थी।
इसलिए सरकार जो कुछ भी करेगी उसका हकदार केवल गरीब और असहाय महिलाओं के लिए ही करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कानूनी दायरे में रहकर ही सूक्ष्म ऋणों की माफी के कदम उठाएगी। माफी के लिए कई नियम और शर्तें होंगी और यह केवल गरीब वर्गों की महिलाओं के लिए ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में लगभग 22 लाख महिलाओं का जीवन इस योजना से लाभान्वित होगा।
उनका स्पष्ट कहना था कि आमिर या संपन्न घर की महिलाएं इस माफी योजना से पूरी तरह से बाहर होंगी। गौरतलब है कि राज्य भर में ऋण माफी को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
उनका आरोप है कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद अपने वादे से मुकर रही हैं। राज्य के विपक्षी दल भी महिलाओं का समर्थन करती नजर आ रही थी।