नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने 100 उम्मीदवार उतारेगी। भले ही पश्चिम बंगाल विस चुनाव में उन्हें सफलता न मिली हो लेकिन अब उन्होंने देश के सबसे बड़े राज्य में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है।
इसके लिए उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर ‘भागेदारी संकल्प मोर्चा’ बनाया है। पहले ऐसी खबर आई थी कि वह बहुजन समाज पार्टी बहुजन बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बसपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ऐसी खबरों को गलत बताया था। बिहार के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वे पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा आएंगे।
हालांकि पश्चिम बंगाल में उन्हें बिहार के तर्ज पर सफलता नहीं मिली। उन्हें उत्तर प्रदेश से काफी उम्मीद है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली थी लेकिन इस बार उनकी योजना पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने की है। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन भी तैयार कर ली है।
राज्य के पंचायत चुनावों में एआईएमआईएम समर्थित 22 उम्मीदवारों ने जिला परिषद का चुनाव जीता, जबकि 50 सीटों पर वे दूसरे स्थान पर रहे हैं। यही कारण है कि वह इस बार काफी उत्साहित हैं और उम्मीद गिर कर रहे हैं कि इस बार सफलता हाथ लगेगी।