पश्चिम बंगाल, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए नौ सदस्यों को शामिल किया है। मंत्रिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी शामिल किया गया है। इनमें बाबुल सुप्रियो के अलावा स्नेहासिस चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन, सत्यजीत बर्मन शामिल हैं। बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के रूप में शपथ ली। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में एसएससी घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटा दिया था। उनके उद्योग विभाग समेत कुछ अहम विभागों के पद रिक्त होने से यह विस्तार सह बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि ममता सरकार में अभी 21 कैबिनेट मंत्री, 10 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और नौ राज्यमंत्री हैं।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






