झारखंड, पलामू : झारखंड के पलामू जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की सुबह राजधानी रांची से 195 किमी दूर कोकरसा गांव में घटी। पाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने कहा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जबकि विपरित दिशा से आने वाली दूसरी मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। उन्होंने आगे कहा दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन यात्रियों में से दो की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय लखन भुइयां और 23 वर्षीय जीतू भुइयां के तौर पर की गई है।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more