गुवाहाटी। यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट अल्फा-आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने आज तत्काल प्रभाव से तीन महीने के लिए एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की।
संगठन के कमांडर-इन-चीफ ने एक बयान में कहा कि हम पूरी ईमानदारी के साथ असम के मूल निवासियों को सूचित करना चाहते हैं कि कोरोनावायरस से प्रेरित स्थिति को देखते हुए अपने सभी सैन्य अभियानों को आज से अगले तीन महीनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। प्रतिबंधित संगठन का यह फैसला असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने परेश बरुआ से शांति वार्ता के लिए आगे आने की अपील के बाद आया है।
नए मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा था कि अल्फा के साथ संवाद दोतरफा संबंध है। परेश बरुआ को आगे आना होगा। उसी तरह हमें भी अपने कदम बढ़ाने होंगे। यदि दोनों पक्षों की इच्छा है तो संचार मुश्किल नहीं होगा।
बरुआ ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बलों और असम पुलिस के अधिकारियों के एक वर्ग ने अल्फा (आई) की छवि खराब करने की साजिश रची है।