नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का आज समापन हो गया है। इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र का समापन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के अलावा विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे।
बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बिड़ला ने प्रेस वार्ता की।उन्होंने बताया कि बजट सत्र के दौरान लोकसभा में कुल 13 विधेयक पारित हुए हैं, पांच विषयों पर अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। बिड़ला ने बताया कि बजट पर भी चर्चा की गई है। हम कोशिश करते हैं कि सदन निर्वाह रूप से चले, क्योंकि ये देश की सर्वोच्च संस्था है। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान 129 फीसद काम हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ और कुल 27 बैठकें हुईं। बैठकें लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं। सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को केंद्रीय कक्ष में संबोधित किया।