असम, गुवाहाटी: असम विधानसभा सत्र के आज अंतिम दिन द असम कॉपरेटिव सोसाइटीज अमेंडमेंट बिल 2021 पारित किया गया। विभागीय मंत्री अतुल बोरा ने विधेयक को चर्चा के लिए सदन में उठाया। इस पर कांग्रेस की ओर से भरत नरह और कमलाक्ष दे पुरकास्ट ने इसमें संशोधन किए जाने की मांग की।
इस दौरान भाजपा के जयंत मल्ल बरूवा ने ऑफिसर गैलरी में अधिकारियों के उपस्थित न होने का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष विश्वजीत देमारी ने विभागीय मंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित करें।
मंत्री अतुल बोरा ने विपक्ष के उठाए गए संशोधन को क्रमबद्ध तरीके से हटाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद अध्यक्ष ने विधायक पारित होने की घोषणा की।