अररिया, बिहार: बिहार के अररिया के बैरगाछी में हुए जबरदस्त बम धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। यह घटना बैरगाछी पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या नौ भुनेश्वरी रामपुर गांव की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी के प्रभारी हरेन्द्र कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पहले घायल युवक मोहम्मद अफरोज नामक को सदर अस्पताल पहुंचाया।
उसके दाएं हाथ की हथेली और जांघ पर गहरे घाव थे। इसके बाद घटना की जांच पड़ताल किया गया तो पुलिस को वहां से दो जिंदा बम और विष्फोट हुए बम के कणों को बरामद किया है।
हालांकि अब तक विस्फोट के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस बारे में आज गांव वालों से भी पूछताछ की।