उत्तर प्रदेश, आगरा: कोरोना संकट की वजह से दर्शनार्थियों के लिए 60 दिनों से बंद रहे मोहब्बत की निशानी ताजमहल को कल से खोला जाएगा। विगत 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद खुलेगा।
इस संदर्भ में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक अधिसूचना जारी की है। गौरतलब है अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही या लगातार मांग उठ रही थी कि देश के सभी स्मारकों को खोल दिया जाए। बताया जा रहा है कि एक समय में केवल 100 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
बाहर किसी भी तरह की भीड़ नहीं लगेगी। इस दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।