गुवाहाटी: असम गण परिषद (अगप) के वरिष्ठ नेता एवं बंगाईगांव क्षेत्र से आठ बार के विधायक फणी भूषण चौधरी ने आज असम विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी की गैरमौजूदगी में मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा ने जनता भवन परिसर में उन्हें शपथ दिलाई।
गौरतलब है कि प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है, जो चुनाव के बाद विधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करता है। इसी दौरान ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाते हैं।इस बीच प्रोटेम स्पीकर 21 मई से शुरू हो रहे 15वीं असम विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र से पहले सभी नवनिर्वाचित 125 विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। दूसरे दिन यानी 22 मई को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन यानी 24 मई को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। उसी दिन उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा।
इस बीच मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद विश्वजीत दैमारी का अध्यक्ष बनना तय है। मालूम हो कि विस सत्र सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।