गुवाहाटी: असम गण परिषद (अगप) के वरिष्ठ नेता एवं बंगाईगांव क्षेत्र से आठ बार के विधायक फणी भूषण चौधरी को कल असम विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी राज्य के बाहर होने के कारण मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा उन्हें शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल ने मुख्य सचिव को शपथ ग्रहण करने का अधिकार दिया है। गौरतलब है कि प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है, जो चुनाव के बाद विधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करता है। इसी दौरान ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाते हैं।
इस बीच प्रोटेम स्पीकर फणी भूषण चौधरी 21 मई से शुरू हो रहे 15वीं असम विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र से पहले सभी नवनिर्वाचित 125 विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। विस सत्र सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।