असम, कछार: बराक घाटी में जारी ड्रग्स के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में काटीगोड़ा पुलिस ने अभियान चलाते हुए ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
कटिगोरा थाने के पुलिस प्रभारी रंजन दलोई के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 55 पैकेट नशीले पदार्थ, 30 हजार रुपए नकद और चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने पांच युवकों को भी धर दबोचा है।
पकड़े गए युवकों की शिनाख्त मुन्ना अहमद, आलम अहमद, प्रदीप मालाकार, अब्दुल जलील एवं संजय दास के रुप में की गई है। कछार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम सैकिया ने कहा कि घाटी में ड्रग्स रैकेट का सफाया करने के लिए हमारा अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब हैं कि जब से आईपीएस वैभव सी निंबालकर ने कछार मे एसपी की ज़िम्मेदारी सम्भाला, तब से कछार सहित आस पास के बोहत सारे बदमाश के नींद निंबालकर के कठोर करबाई ने हराम कर रखा हैं।
उसी दौरान कछार के स्थानीय लोग पुलिस विभाग और विशेष रूप से आईपीएस वैभव सी निंबालकर की भारी प्रशंसा की हैं।