हरियाणा, चंडीगढ़ : प्रदूषण के चलते हरियाणा सरकार के एनसीटी में पड़ने वाले प्रदेश के 4 ज़िलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने का आदेश सुना दिया है। इसके अलावा निर्माण गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। कर्मचारियों के घर से काम करने को कहा गया है।
इन चार जिलों में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार ये दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। सड़कों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए मैनुअल स्वीपिंग को रोकने और पानी का छिड़काव शुरू करने का आदेश दिया है। सड़कों पर वाहनों की संख्या को 30 प्रतिशत तक कम करने को कहा गया है।
पराली जलाने और कचरा जलाने पर भीम रोक रहेगी। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने प्रदूषण संकट से निपटने के लिए इसी तरह के उपायों की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हवा बेहद खराब हो गई है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी, साथ ही सरकार से प्रदूषण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी मांगी थी।