असम, गुवाहाटी: एआईयूडीएफ सुप्रीमो एवं धुबरी के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर लोगों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की है। गौरतलब है कि 11 जुलाई को पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है।
आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल असम या भारत का ही नहीं, बल्कि वैश्विक है। जनसंख्या विस्फोट पर लगाम लगाने के लिए सरकार को एक नीति बनानी होगी और नागरिकों को भी जागरूक होकर सरकार के कदमों का सहयोग करना होगा। बिना जनभागीदारी के जनसंख्या विस्फोट को रोकना असंभव है।
ऐसे में यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता को विश्वास में लेकर भविष्य की रणनीति तैयार करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और विकास से दूर क्षेत्रों के लोगों मैं विश्वास का वातावरण बनाने के लिए ढांचागत सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी। ऐसे लोगों को सरकार अपने साथ बुलाकर ही नीति को ग्रहण योग बनाया जा सकता है।
उनका यह भी कहना था कि इन सब के मूल में अशिक्षा प्रमुख है, इसीलिए सरकार को उन्हें इस अंधकार से बाहर लाना होगा। उनके बीच इन बुराइयों को लेकर जागरूकता लानी होगी। बिना जनभागीदारी के सरकार की कोशिश अंजाम तक नहीं पहुंचेगी।