पंजाब, चंडीगढ़ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ अक्तूबर को वायुसेना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हो सकती हैं। वायुसेना दिवस सुखना लेक पर आयोजित होगा। प्रशासन ने बताया है कि राष्ट्रपति आठ अक्तूबर को शहर में होंगी। इस दिन वह यूटी प्रशासन की नई सचिवालय की इमारत का भी उद्घाटन कर सकती हैं। यूटी सचिवालय की इमारत को पूरा करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है। सुखना लेक पर होने वाले वायुसेना दिवस के कार्यक्रम के लिए लेक पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
लेक पर पुलिस पोस्ट के पास केबिननुमा स्टेज भी तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि वायुसेना गाजियाबाद के हिंडन बेस से बाहर पहली बार चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस मना रही है। सुखना लेक पर छह अक्तूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल और आठ अक्तूबर को मुख्य कार्यक्रम होगा। इस दौरान एक घंटे से अधिक समय तक एयर शो होगा। इसमें एडवांस फाइटर्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम समेत कई अन्य शामिल होंगे।