नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा के नाम पर मुहर लग गई है। एनसीपी नेता शरद पवार कि अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में खुद यशवंत सिन्हा भी मौजूद थे। इससे पहले विपक्ष ने जिन तीन नामों को आगे किया था, उन्होंने उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया था। इनमें शरद पावर, फारूक अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी का नाम शामिल था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हमने सर्वसम्मति से यह तय किया है यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। हम 27 जून को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले खुद सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से किनारा कर लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब वह वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए काम करेंगे।
उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा टीएमसी में उन्होंने मुझे जो सम्मान और सम्मान दिया, उसके लिए मैं ममता जी का हमेशा आभारी रहूंगा। अब एक समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करना होगा। मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार कर लेंगी। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि अगले महीने की 18 तारीख को देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।