नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात को केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के आवास पर रंगाली बिहू के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई संगीत वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाया। सोनोवाल प्रधानमंत्री को साथ लेकर मंच पर पहुंचे। सबसे पहले उन्हें सम्मानित किया गया। कुर्ता पायजामा पहने प्रधानमंत्री इस दौरान काफी खुश दिखे। उन्होंने असम के पारंपरिक कलाकारों द्वारा बजाए जाने वाले ढोल पर हाथ आजमाया।सोनोवाल ने प्रधानमंत्री को ढोल दिया।
प्रधानमंत्री ने ढोल बजाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद अन्य कलाकारों ने भी ढोल बजाना शूरू कर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री उनके साथ ताल में ताल मिलाकर कुछ देर तक ढोल बजाते रहे। इस दौरान सोनोवाल ने प्रधानमंत्री का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली बजाया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मुंह से फूंककर बजाए जाने वाले एक वाद्ययंत्र पेपा को बजाया। कई पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमाने के बाद नरेंद्र मोदी दर्शकदीर्घा में बैठकर असम के लोकनृत्य का आनंद लिया। मोदी करीब एक घंटे तक सोनोवाल के आवास पर रहे।
इस दौरान उन्होंने कलाकारों और मेहमानों से बातचीत भी की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जैसे व्यस्त व्यक्ति के केंद्रीय मंत्री के आवास पर जाकर बिहू कार्यक्रम में हिस्सा लेना बड़ी बात है। इसको लेकर असमिया समाज में व्यापक खुशी की लहर है। सभी इस कार्य की व्यापक सराहना कर रही है।