पंजाब, अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कल रात सीमांत गांव रतन खुर्द के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अभियान के दौरान जवानों ने गांव के बाहर स्थित एक खेत से क्षतिग्रस्त ड्रोन, हेरोइन के तीन पैकेट जिनमें 3.2 किलो हेरोइन थी, बरामद किए। बीएसएफ ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ की टुकड़ियां रात अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर गश्त कर रही थी। इस दौरान सीमांत गांव रतन खुर्द के पास गश्त कर रही बीएसएफ की टुकड़ी ने रात करीब पौने दस बजे पाकिस्तान की ओर से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने उसे रोकने के लिए उस पर फायरिंग की, तो गांव के बाहर किसी खेत में किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी। इसके बाद बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और गांव के पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। गांव के बाहर स्थित एक खेत से क्षतिग्रस्त काले रंग का (क्वार्डकॉप्टर, डीजेआई मेट्रिस, 300 आरटीके) ड्रोन बरामद किया। जवानों ने इस ड्रोन से बंधी हेरोइन की कंसाइनमेंट मिली जो पाकिस्तानी तस्करों ने तीन पैकेटों में भेजी थी। इन पैकेटों में 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more