पंजाब, चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के 19 और 20 जून को बुलाए गए दो दिवसीय विशेष सत्र को लेकर सरकार और राजभवन में एक बार विवाद गहरा गया है। सत्र को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सवाल उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को पत्र लिखकर पूछा है कि इस सत्र को बुलाने की क्या जरूरत है। वहीं सत्र के दौरान लाए जा रहे एजेंडों के बारे में विस्तार बताया जाए। इस दौरान तीन बार राजभवन व विधानसभा में पत्राचार हुआ। ऐसे में एक बार फिर सत्र को अनिश्चितता बरकरार हो गई है। विस के सचिव की तरफ से राज भवन को पत्र लिखकर 19 और 20 जून को बुलाए जाने के बारे में सूचना दी गई। इसके बाद राज्यपाल की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्होंने पूछा कि आखिर अब सत्र बुलाने की जरूरत क्यों पड़ी है। क्योंकि बजट सत्र पहले ही समाप्त हो चुका है। ऐसे में अब इस तरह सत्र की क्या जरूरत है। इसके जवाब में कहा गया कि उन्होंने कुछ कामों से जुडे़ एजेंडे पास करने हैं। इसलिए सत्र बुलाया जा रहा है। इस तरह सत्र बुलाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि यह बजट सत्र का ही हिस्सा है, क्योंकि उस समय सत्र मुल्तवी किया गया था। साथ ही यह प्रावधान है कि इस तरह सत्र बुलाया जा सकता है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more